Manohar Parrikar Latest Health Update:नए साल में दिखा इस CM का जज्बा, इस हालत में पहुंचे GOA सचिवालय, अधिकारी ने हाथ पकड़कर सीढ़ियों पर चढ़ाया, इस बीमारी से पीड़ित हैं पर्रिकर - News Summed Up

Manohar Parrikar Latest Health Update:नए साल में दिखा इस CM का जज्बा, इस हालत में पहुंचे GOA सचिवालय, अधिकारी ने हाथ पकड़कर सीढ़ियों पर चढ़ाया, इस बीमारी से पीड़ित हैं पर्रिकर


नेशनल डेस्क. गोवा के सीएम (Goa Chief Minister) मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) खराब तबीयत के बीच नए साल के पहले दिन सचिवालय (Secretariat) पहुंचे। इस दौरान उनकी नाम में ड्रिप लगा हुआ था। यहां अधिकारियों ने उनका हाथ पकड़कर सीढ़ी चढ़ाया। 63 साल के पर्रिकर पैंक्रियाज से जुड़ी बीमारी की वजह से कार्यालय नहीं आ पा रहे थे।- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्रिकर ने मौजूदा रिक्तियों और प्रमोशन और ट्रांसफर जैसे अन्य मामलों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।एम्स से हुए हैं डिस्चार्ज : पर्रिकर को पैंक्रियाज से जुड़ी बीमारी है, जिसका पिछले एक साल से इलाज चल रहा है। दिल्ली स्थित एम्स से छुट्‌टी मिलने के करीब दो माह बाद वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर बाहर दिखे हैं। 14 अक्टूबर को गोवा लौटने के बाद से पर्रिकर घर पर आराम कर रहे थे।- एम्स से अक्टूबर में लौटने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार पिछले महीने सार्वजनिक रूप से नजर आए थे। उन्होंने उस समय पणजी के पास मंडोवी और जुआरी नदियों पर नए पुल संबंधी कार्य का निरीक्षण किया था।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2019 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */