जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में साल के पहले ही दिन मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत पाकिस्तान के सैनिकों बीच गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी से फिलहाल किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार की सुबह बिना किसी कारण अचानक भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा के खारी करमारा इलाके में सुबह फायरिंग की गई।इस गोलीबारी में भारतीय सेना की ओर से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सूत्रों ने कहा कि नए साल के पहले दिन मंगलवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है। पाकिस्तान द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर साल 2018 में 1,400 से ज्यादा संघर्ष विराम उल्लंघन किए गए।
Source: Navbharat Times January 01, 2019 08:49 UTC