Rewa News: प्रत्येक कार्यकर्ता सजगता के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रो में डटे रहे: इंजी. राजेन्द्र शर्मा - News Summed Up

Rewa News: प्रत्येक कार्यकर्ता सजगता के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रो में डटे रहे: इंजी. राजेन्द्र शर्मा


रीवा। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी इंजी. राजेन्द्र शर्मा का जनसम्पर्क कार्यक्रम प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण अत्यंत आकर्षक का केन्द्र बना रहा। इस बीच जहां भी श्री शर्मा जाते भारी भरकम जन सैलाब उमड़ पड़ता था। आज घर-घर जाकर श्री शर्मा तथा महापौर अजय मिश्रा बाबा व कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कार्यकताओं ने नगर का भ्रमण कर मतदाताओं से आर्शीवाद मांगा।भ्रमण के दौरान श्री शर्मा का नागरिक बंधुओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया व वचन दिया कि इस बार के चुनाव में हर जाति वर्ग के लोगों का समर्थन कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को दिया जायेगा। इसके पश्चात एक विशाल रैली पूरे | शहर में लॉव लश्कर के साथ ढोल ढमाकों की गूंज के साथ निकाली गयी। नगर का भ्रमण करते हुए सभी कांग्रेस जन कार्यालय शिल्पी प्लाजा में इकट्ठा हुए।भ्रमण एवं रैली में उपस्थित मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनों के लिए बाकी बचे 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता सजगता के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रो में डटे रहे, कोई बाहरी व्यक्ति मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग न कर सकें इसकी रखवाली करें। 17 नवम्बर रको प्र प्रत्येक घर से मतदाताओं को निकाल कर उनसे मतदान करायें कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे यह देखना उस वार्ड कांग्रेस जनों की जिम्मेदारी हैं। यदि हमारे सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया तो कांग्रेस पार्टी की विजय को कोई नही रोक पायेगा।जनसंपर्क के दौरान महापौर अजय मिश्रा (बाबा), मनीष गुप्ता, शिवप्रसाद प्रधान, शहीद मिस्त्री, लखनलाल खण्डेलवाल, वसीम राजा, मुस्तहाक खान, अकरम खान, कविता पाण्डेय, सीमा सिंह, तारा त्रिपाठी, सज्जन पटेल, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, के. गुप्ता, सत्यनारायण शर्मा, नजमा बेगम, धनेन्द्र सिंह, महेश ठारवानी, रोहन जॉन, रमा दुबे, रवि तिवारी, अर्चना द्विवेदी, सुरेश वर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इसके साथ ही रीवा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा के पक्ष में कविता पाण्डेय अपने कांग्रेस महिला नेत्रियों के साथ शिल्पी प्लाजा एवं मुख्य बाजार में व्यापारी बंधुओ से मुलाकात कर समर्थन मांग कर श्री शर्मा को जिताने की अपील की।


Source: Dainik Bhaskar November 16, 2023 07:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...