लचर पुलिस व्यवस्था के बीच शनिवार की रात बदमाशों का तांडव देखने को मिला। सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी को लूट लिया। यह घटना शहर के जय स्तंभ चौराहा में उस वक्त हुई, जब ज्यादातर पुलिस आसपास मौजूद रहती है। घटना की एफआईआर कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।रीवा: जानकारी के अनुसार संजय वाधवानी सतना शहर के रहने वाले है। वह कृष्णनगर सतना में संजय इलेक्ट्रॉनिक नाम से थोक की दुकान संचालित करते है। व्यापारी का फुटकर माल रीवा की कई दुकानों में सप्लाई होता है। ऐसे में वह अक्सर कलेक्शन करने व आर्डर लेने रीवा आते हैं। शनिवार को भी व्यापारी रीवा पहुंचे थे।● कोतवाली थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक की घटना● कलेशन कर सतना जाने के लिये निकला था व्यापारीदिन भर कलेक्शन करने के बाद व्यंकट रोड से पैदल ही जय स्तंभ चौराहा पहुंचे और सतना जाने के लिये बस का इंतजार करने लगे। तभी बाइक में सवार तीन बदमाश पहुंचे। इनमें से दो बदमाश नीचे उतर कर व्यापारी के पास पहुंचे और बैग छीनने लगे। व्यापारी ने शोर मचाते हुये विरोध किया तो उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद बैग लेकर बाइक में सवार होकर भाग निकले। व्यापारी के मुताबिक बैग में करीब 70 हजार रुपये रखा हुआ था। घटना के बाद व्यापारी कोतवाली थाना पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराया है।सीसीटीवी में कैद हुई घटनाजिस स्थान में लूट हुई है, वहां पर सीसीटीव्ही कैमरा लगे हुये हैं। बताया गया है कि लूट की घटना कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास शुरू कर दिया है। दावा किया गया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बदमाश से वह भिड़ गया था। हाथ से बैग नहीं छोड़ रहा था, तभी बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जिससे आंखों में जलन होने लगी और बैग छूट गया। जिसके बाद बदमाश बैग लेकर भाग निकले। तत्पश्चात व्यापारी ने स्थानीय व्यापारियों को सूचना दिया, उनके पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी गई और कोतवाली थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराये।
Source: Dainik Bhaskar October 03, 2023 02:30 UTC