Reliance Capital ने 1,450 करोड़ में बेची RNAM में अपनी 10.75 फीसद हिस्सेदारी - News Summed Up

Reliance Capital ने 1,450 करोड़ में बेची RNAM में अपनी 10.75 फीसद हिस्सेदारी


Reliance Capital ने 1,450 करोड़ में बेची RNAM में अपनी 10.75 फीसद हिस्सेदारीनई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (RNAM) की 10.75 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया है। कंपनी ने RNAM की इस 10.75 फीसदी हिस्सेदारी को 1,450 करोड़ रुपयों में बेचा है। रिलायंस कैपिटल द्वारा आज सोमवार को यह जानकारी दी गई है।कंपनी ने अपने बयान में कहा कि दो सफल प्रस्तावों में, रिलायंस कैपिटल ने अपनी आरएनएएम में 10.75 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया, जो 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की है और अभी आरएनएम में न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी 25 फीसदी है।यह भी पढ़ें: Share Market: सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निफ्टी भी ढलान परबताया गया है कि पूरे आरएनएएम की हिस्सेदारी का विमुद्रीकरण 6000 करोड़ रुपये का है जिसे बिक्री के लिए प्रस्तावित करने और जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ पहले से घोषित लेनदेन से प्राप्त किया जाएगा। इसका उपयोग रिलायंस कैपिटल के कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा।इस तरह रिलायंस कैपिटल को उपरोक्त तरीके से व वर्तमान में चल रही अन्य परिसंप्त्तियों के विमुद्रीकरण सौदों के आधार पर, चालू वित्त वर्ष में अपने कर्जे को कम से कम 12,000 करोड़ या 70 फीसदी तक कम करने की उम्मीद है।यह भी पढ़ें: IL&FS मामले में दोषी अधिकारियों पर सेबी कसने जा रही शिकंजालोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Pawan Jayaswal


Source: Dainik Jagran June 17, 2019 08:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */