कोहली के नाम हैं 'विराट' रिकॉर्ड, लेकिन ये 8 रिकॉर्ड अब भी 'किंग कोहली' से दूर - News Summed Up

कोहली के नाम हैं 'विराट' रिकॉर्ड, लेकिन ये 8 रिकॉर्ड अब भी 'किंग कोहली' से दूर


शतकों का अर्द्धशतकसचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकॉर्ड है। विराट कोहली बड़ी ही तेजी से इस रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं। जिस तरह से उनका बल्ला रन और शतक उगल रहा है, उससे तो यही लगता है कि जल्द ही वह इस शतकों का अर्द्धशतक भी जड़ देंगे। शतकों के मामले में सचिन के बाद विराट 41 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हाशिम आमला 27, क्रिस गेल 25 और रोहित शर्मा 24 शतकों के साथ उनसे काफी पीछे हैं।यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ऐसे मना हार का मातम, लोगों ने तोड़े टीवी और क्रिकेटर्स को दी गालियां3. पोंटिंग को पछाड़ेंगे कोहली? छक्कों का रिकॉर्ड अफरीदी के नामविराट कोहली ने अब तक खेले गए वनडे मुकाबलों में कुल 118 छक्के जड़े हैं। विराट कोहली आम तौर पर एक लो-रिस्क खिलाड़ी हैं और वे ग्राउंड शॉट ज्यादा खेलते हैं। हवा में गेंद उछालने में उन्हें ज्यादा भरोसा नहीं है। विराट ने एक बार इंटरव्यू में भी कहा था कि लंबे-लंबे छक्के मारने की ताकत उनमें नहीं है। वनडे में छक्कों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने 398 वनडे मैचों की 369 पारियों में 351 छक्के जड़े हैं। जिस तरह के बल्लेबाज विराट कोहली हैं उनसे अफरीदी के इस रिकॉर्ड के आसपास भी पहुंचने की उम्मीद नहीं कम ही है। रोहित शर्मा जरूर अफरीदी के छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने का माद्दा रखते हैं। रोहित के नाम 209 वनडे मैचों की 203 पारियों में 224 छक्के हैं।यह भी पढ़ें : सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर्स की पार्टी का वीडियो आया सामने, शोएब मलिक हुए ट्रोल7. कोहली का 'विराट' दोहरा शतक? विराट कोहली को रन मशीन भी कहा जाता है। वह जिस रफ्तार से रन बनाते हैं उसी रफ्तार से तमाम रिकॉर्ड भी उनके नाम होते जा रहे हैं। वनडे में सबसे बड़े स्कोर 264 रन का रिकॉर्ड टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है। विराट कोहली जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखते हुए लगता नहीं है कि वे रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर पाएंगे। विराट के प्रशंसकों को यह उम्मीद तो जरूर होगी कि यह रन मशीन कम से कम 200 का आंकड़ा तो छूए ही, अभी उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन है।8.


Source: Dainik Jagran June 17, 2019 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */