चेन्नई को अधिकतम 170-75 तक पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन जडेजा ने अंतिम ओवर के तूफान से सारा समीकरण ही बदल गया। जब यह ओवर समाप्त हुए तो स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में चार विकटे पर 191 रन टंग चुके थे। मैच में फिफ्टी जड़ने के अलावा जडेजा ने 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके।
Source: Navbharat Times April 25, 2021 13:50 UTC