Ratlam News: ट्रेनों में पटाखे, सिलेंडर लेकर जा रहे थे यात्री, 6 लोगों पर केस - News Summed Up

Ratlam News: ट्रेनों में पटाखे, सिलेंडर लेकर जा रहे थे यात्री, 6 लोगों पर केस


Ratlam News: ट्रेनों में पटाखे, सिलेंडर लेकर जा रहे थे यात्री, 6 लोगों पर केसRatlam News: इटावा में ट्रेन में कोच जलने के बाद रेलवे की सख्ती कर दी है। एक से 16 नवंबर तक 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।इटावा में ट्रेन में कोच जलने के बाद रेलवे की सख्तीHighLights इटावा में ट्रेन में कोच जलने के बाद रेलवे की सख्ती पटाखे ले जाने पर कार्रवाई 1 से 16 नवंबर तक 6 प्रकरण दर्जRatlam News नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। त्योहारी समय में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, वहीं कई यात्री ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ लेकर सफर कर रहे हैं। इससे हादसे हो रहे हैं। गत दिनों इटावा में एक यात्री द्वारा पटाखे ले जाए जाने के बाद ट्रेन में लगी आग के बाद अब रेलवे ने सख्ती शुरू कर दी है।शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में आरपीएफ ने डाग स्कवाड के साथ चेकिंग की। ज्वलनशील पदार्थ ले जाने के मामले में रेलमंडल में अब तक छह प्रकरण बनाकर कार्रवाई की गई है।6 प्रकरण दर्ज किए गए


Source: Dainik Jagran November 18, 2023 10:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...