प्रतापगढ़ ((भाषा): उत्तर प्रदेेश के प्रतापगढ़ जिले में फर्जी अभिलेखों के सहारे 26 वर्षों से सरकारी स्कूल में सेवारत एक शिक्षक को बर्खास्त (सेवा समाप्त) कर दिया गया. जिसके विरुद्ध गांव के चंद्रिकाा प्रसाद मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी अभिलेख पर नौकरी करने की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र के सत्यापन में खुलासा हुआ कि नंद किशोर 1975 में हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुआ था और उसे 48 अंक मिले थे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक फिर दूसरी बार उसने 1984 में हाईस्कूल की परीक्षा दी. उसकी नियुक्ति 31 जुलाई 1997 में सहायक शिक्षक के पद पर हुई और 26 वर्ष की सेवा के बाद फर्जी अभिलेख के खुलासे के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया.
Source: NDTV November 18, 2023 10:43 UTC