Raipur Fire: विरासत अपार्टमेंट के पांचवे माले के फ्लैट में लगी आग, खाली कराई गई सोसाइटी, फायर ब्रिगेड मौजूद - News Summed Up

Raipur Fire: विरासत अपार्टमेंट के पांचवे माले के फ्लैट में लगी आग, खाली कराई गई सोसाइटी, फायर ब्रिगेड मौजूद


Raipur Fire: विरासत अपार्टमेंट के पांचवे माले के फ्लैट में लगी आग, खाली कराई गई सोसाइटी, फायर ब्रिगेड मौजूदरायपुर। Fire in Raipur छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक बार फिर आगजनी की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार अवंती विहार विजय नगर चौक स्थित विरासत अपार्टमेंट में आग लगी है। मौके पर आग बुझाने फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग फैलता हुआ देख पूरे अपार्टमेंट को खाली करा दिया गया है। बता दें आग अपार्टमेंट के पांचवे माले में स्थित फ्लैट में लगी है। ये पूरा मामला खामहरडीह थाना इलाके का है। वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है और आग को बुझाने की कोशिश कर रही है।शुक्रवार को रायपुर के एक रिहायशी इलाके में बड़ा हादसा हो गया। एक फ्लैट में आग लग जाने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। मौके पहुंचकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू आपरेशन किया। यहां 96 फ्लैट हैं। लगभग 500 लोग रहते हैं। आग लगने के दौरान घर में कई लोग सो रहे थे। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के विजय नगर चौक के पास विरासत अपार्टमेंट में दोपहर लगभग तीन बजे आग लगी। जिस वक्त हादसा हुआ फ्लैट में परिवार के लोग मौजूद थे। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। अचानक घर में चिंगारी और धुआं दिखा घर में मौजूद लोग भागकर बाहर आए, पड़ोसियों से मदद मांगी मगर चंद मिनटाें में बिजली के तारों से होती हुई आग फर्नीचर और कपड़ों तक पहुंची। आस-पास के सभी लोग नीचे की ओर भागे। दूसरे फ्लैट के लोग भी भागकर नीचे पहुंचे और पुलिस, फायर ब्रिगेड को खबर दी। पूरे इलाके की बिजली फिलहाल बंद कर दी गई है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं । इस हादसे में फिलहाल किसी के चोट आने की खबर नहीं है । मौके पर खम्हारडीह थाने की टीम भी पहुंची है। भीड़ को सुरक्षित दूर रखा गया है।किन बातों का रखें ध्यान- बीच-बीच में कुछ देर के लिए पंखे, एसी या बिजली के अन्य उपकरण बंद करते रहें।- अपने घर या ऑफिस या दुकान पर बिजली के लोड को नियमित चेक करवाते रहें।- गर्मी में चलाने से पहले घर का एसी, पंखा की सर्विस और जांच करवा लेना चाहिए।- किचन में काम करने के दौरान गैस का प्रयोग करते हुए ध्यान से काम लेना चाहिए।- किचन में गैस चूल्हे को चालू कर बाहर ना जाएं, गैस चूल्हा बंद करके ही बाहर जाएं।- मल्टी प्लगिंग न करें, देर तक मोबाइल और लैपटॉप को चार्जर पर लगाकर ना छोड़ें।- आप बाहर निकलते समय मकान की लाइट और पंखों को ध्यान से बंद करके जाएं।- बीड़ी, सिगरेट का इस्तेमाल कर अच्छे से बुझा कर फेंके, आग फैलने का डर होता है।Posted By: Vinita Sinha


Source: Dainik Jagran June 09, 2023 22:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */