गाय के सींग से भी बना सकते हैं खाद! ये है आसान विधि - News Summed Up

गाय के सींग से भी बना सकते हैं खाद! ये है आसान विधि


क्या आप जानते हैं कि गाय की सींग से भी हम खाद बना सकते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि गाय से खेती में भी बड़ी मदद मिल सकती है. आइए, जानें कैसे बनता है गाय के सींग से खादऐसे बनाएं खादखाद बनाने में सबसे पहले गाय के सींग के खोलों को इकट्ठा करना होगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है गोबर केवल स्वस्थ गाय का ही इस्तेमाल करना है. साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि जिस गाय का गोबर ले रहे हैं, उसे पंद्रह दिन पहले तक कोई औषधि नहीं दी गई हो.


Source: Dainik Jagran June 09, 2023 21:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */