RTGS charges: RTGS, NEFT के जरिए पैसे भेजना सोमवार से होगा सस्ता - fund transfer via rtgs, neft set to get cheaper from monday - News Summed Up

RTGS charges: RTGS, NEFT के जरिए पैसे भेजना सोमवार से होगा सस्ता - fund transfer via rtgs, neft set to get cheaper from monday


सोमवार से RTGS और NEFT सिस्टम के जरिए फंड ट्रांसफर करना सस्ता हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फैसला किया है कि इस तरह के ट्रांजैक्शंस पर अब किसी तरह का शुल्क नहीं लगाया जाएगा। रिजर्व बैंक ने RTGS और NEFT सिस्टम के जरिए होने वाले फंड ट्रांसफर पर 1 जुलाई से सभी तरह के चार्जेज खत्म करने के फैसले का ऐलान किया था। आरबीआई ने बैंकों से ग्राहकों को इसी दिन से फायदा पहुंचाने को कहा है।रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम को तुरंत बड़ी रकम भेजने के लिए जबकि नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) सिस्टम को 2 लाख रुपये तक के फंड ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।इंडियन बैंक्स असोसिएशन के चेयरमैन सुनील मेहता ने IBA को लिखे न्यूजलेटर में लिखा, 'डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए, आरबीआई ने RTGS और NEFT ट्रांजैक्शंस पर लगने पर शुल्क को खत्म कर दिया है। ऐसा करने से बैंकों को अब इन ट्रांजैक्शंस पर लगने वाले शुल्क को कम करने में मदद मिलेगी और इसका फायदा ग्राहकों को होगा।'देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई NEFT के जरिए होने वाले लेनदेन के लिए 1 रुपये से 5 रुपये के बीच और RTGS के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस के लिए 5 रुपये से 20 रुपये वसूलता है।डिजिटल फंड्स को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय बैंक ने इन प्रोसेसिंग चार्जेज को खत्म करने का फैसला किया है। अभी आरबीआई RTGS और NEFT सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस के लिए 'न्यूनतम चार्ज' वसूलता है। वहीं बैंक इन चार्जेज को अपने ग्राहकों से वसूलता है।आरबीआई ने आईबीए के प्रमुख कार्यकारी वी जी कन्नन का अगुआई में एक उच्च-स्तरीय कमिटी का भी गठन किया है। यह कमिटी बैंको द्वारा वसूले जाने वाले एटीएम चार्जेज और फीस को रिव्यू करेगी। इन चार्जेज की समीक्षा करने की मांग हो रही है।बता दें कि ऑटोमेटेड टेलर मशींस (ATMs) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और एटीएम चार्ज व शुल्क को बदलने की मांग लगातार उठती रही है।


Source: Navbharat Times June 30, 2019 10:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */