Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadFour Others Arrested For Stealing Balance Weights Of OHE Wire, Nine Weights Recovered, Sent To Judicial Custody For 14 DaysRPF को मिली कामयाबी: OHE तार के बैलेंस वेट चुराने वाले चार अन्य गिरफ्तार, 9 वेट बरामद, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेलफरीदाबाद 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस गिरफ्ता में आरोपी।बल्लभगढ़ -पलवल सेक्शन में ओएचई तार बैलेंस वेट चुराने वाले गैंग के चार अन्य सदस्यों को भी आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चाेरी के नौ वेट भी बरामद कर लिए हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पकडे गए आरोपियाें को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मेें जेल भेज दिया गया है।बता दें कि 22 मई की रात आरपीएफ को खुली चुनौती देते हुए बल्लभगढ़ -पलवल सेक्शन के बीच गैंग ने ओएचई तार के 48 बैेलेंस वेट चुरा ले गए थे। हैरानी की बात ये है कि गश्त करने वाले आरपीएफ जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। चूंकि रेलवे ट्रैक दोनों ओर से खुला होने के कारण गैंग के सदस्य आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।आरपीएफ प्रभारी उत्तम तोमर ने बताया कि पहले पकडे गए पन्हेड़ाखुर्द निवासी आरोपी शिवम की निशानदेही पर उसके पिता अमरजीत उर्फ कट्प्पा, हिमांशू, शिवा उर्फ बिहारी और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से नौ बैलेंस वेट बरामद कर लिया गया है।कोर्ट ने सभी आरेापियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 11:26 UTC