RCB ने सोशल मीड‍िया के अकाउंट से हटाया प्रोफाइल फोटो-नाम, युजवेंद्र चहल ने पूछा-ये क्‍या गुगली है? - News Summed Up

RCB ने सोशल मीड‍िया के अकाउंट से हटाया प्रोफाइल फोटो-नाम, युजवेंद्र चहल ने पूछा-ये क्‍या गुगली है?


गौरतलब है क‍ि विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम ने अपने आधिकारिक ट्व‍िटर हैंडल का नाम बदल दिया है जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर लिया था. हाल ही में बैंगलोर ने मुथुट कॉर्पोरेशन के साथ करार किया है और हो सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला और मुथुट ग्रुप ने मिलकर फ्रेंचाइजी का नया नाम तय किया हो. आरसीबी की टीम में वैसे तो कई स्‍टार ख‍िलाड़ी रहे हैं लेक‍िन अब तक व‍िराट कोहली की टीम का टूर्नामेंट में प्रदर्शन न‍िराशाजनक ही रहा है. ऐसे में क्र‍िकेटप्रेम‍ियों के बीच आरसीबी को आलोचना का श‍िकार भी होना पड़ा है.


Source: NDTV February 13, 2020 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */