Punjab News In Hindi : Gurudwara Kartarpur Sahib Corridor 90 percent completed in Pakistan side - News Summed Up

Punjab News In Hindi : Gurudwara Kartarpur Sahib Corridor 90 percent completed in Pakistan side


Dainik Bhaskar Jun 02, 2019, 10:14 PM ISTगुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के आखिरी 18 साल बिताए थे करतारपुर में, समाधि के बाद बना दिया गया गुरुद्वारा26 नवंबर को भारत सरकार की तरफ से तो 28 नवंबर को पाकिस्तान में कॉरिडोर के नींव पत्थर रखे गएगुरुद्वारा करतारपुर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह ने दिए ताजा अपडेट्सगुरदासपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच बन रहे करतारपुर कॉरिडोर का काम तेज गति से चल रहा है। पाकिस्तान ने अपने हिस्से का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है और बचा हुआ काम भी तेजी से करा रहा है। वहीं, पंजाब के पीडब्लूडी मंत्री विजय इंदर सिंगला का दावा है कि भारत भी अपने हिस्से का काम 30 सितंबर तक हर हाल में पूरा कर लेगा।दरअसल पंजाब के गुरदासपुर जिले से सटी पाकिस्तान की सरहद में (नारोवल जिले में) यह जगह बेहद प्रसिद्ध है। सिख इतिहास के मुताबिक गुरु नानक देव जी 1522 में करतारपुर साहिब में आकर रहने लगे थे। इसी जगह उन्होंने अपने जीवन के आखिरी 18 साल बिताए। उनके समाधि ले लिए जाने के बाद इस जगह पर गुरुद्वारा बना दिया गया। देश के विभाजन के दौरान पंजाब का गुरदासपुर जिला दो हिस्सों में बंट गया और गरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान के हिस्से में चला गया। जब भी कोई पर्व आता है तो डेरा बाबा नानक स्थित इस जगह पर अचानक सिखों की संख्या बढ़ जाती है। एक तो दूसरे देश की सरहद, दूसरा बीच में रावी नदी पड़ने के कारण आस्था मजबूर-सी नजर आने लगी तो बीते कुछ वर्षों पहले भारतीय सेना ने यहां एक दूरबीन लगा दी, जिससे सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के दर्शन कर सकें। हालांकि यहां भी एक दिक्कत है कि श्रद्धालु दूरबीन के जरिये करतारपुर साहिब की इमारत और गुंबद ही देख पाते हैं।सरकार ने महीनों पहले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव वर्ष पर डेरा बाबा नानक से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया। 26 नवंबर को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में भारत सरकार की तरफ से तो 28 नवंबर को पाकिस्तान में इस कॉरिडोर के नींव पत्थर रखे गए। हालांकि दावा साढ़े महीने में काम पूरा कर लिए जाने का था, लेकिन अब इस बात को 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चला है।जहां तक ताजा अपडेट्स की बात है, पाकिस्तान की तरफ से नब्बे फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस बारे में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह ने बताया कि सिर्फ सरायों की छतें, सरोवर, वॉशरूम, नए दीवान हॉल की बारादरी का सिर्फ फिनिशिंग का काम बचा है। ईद के बाद बाकी बचा हुआ 5-10 फीसदी काम ईद के बाद पूरा किया जाएगा। साथ ही पानी सप्लाई, सीवरेज, बिजली और जल निकास का काम भी लगभग साठ फीसदी पूरा हो गया है।दूसरी ओर भारत के हिस्से में भी तेजी से काम चल रहा है। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि भारत अपने हिस्से का काम 30 सितंबर तक हार हाल में पूरा कर लेगा।


Source: Dainik Bhaskar June 02, 2019 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */