Punjab News In Hindi : -0.10 degrees after 16 years in Hoshiarpur, 12 deaths due to haze in Punjab - News Summed Up

Punjab News In Hindi : -0.10 degrees after 16 years in Hoshiarpur, 12 deaths due to haze in Punjab


पंजाब ने ठंड में सीजन का पहला शून्य बनायाDainik Bhaskar Dec 31, 2019, 04:31 AM ISTचंडीगढ़. सोमवार को पंजाब ने ठंड में सीजन का पहला शून्य बनाया। होशियारपुर में ठंडी हवाओं व कोहरे के बीच पारा रिकॉर्ड -0.1 डिग्री तक गिर गया। फरीदकोट जिले में भी न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले दिसंबर 2015 में पारा 8 डिग्री रहा था।सोमवार को वह रिकॉर्ड भी टूट गया। यहां अधिकतम तापमान 7़.5 डिग्री रहा। बर्फीली हवाओं की मार व धुंध के कारण हुए हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। ठंड के कारण जालंधर, लुधियाना में दो-दो व मोगा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि फिरोजपुर, लुधियाना व ममदोट में धुंध के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 7 व्यक्तियों की मौत हुई है।चंडीगढ़; 3.50 रहा न्यूनतम पाराचंडीगढ़ में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को धूप निकलने से दिन में कुछ राहत मिली लेकिन रातें बहुत ठंडी हैं। न्यूनतम पारा 3.5 डिग्री रहा।हरियाणा; रोहतक 1.20 के साथ सबसे ठंडाहरियाणा में भी जबरदस्त शीतलहर जारी है। रोहतक 1.2 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। प्रदेश में अधिकतम पारा 14 डिग्री कम होकर डिग्री रह गया है। कई जिलों में सुबह हलकी धूप निकलने के बाद दोबारा कोहरा गिरने से पूरा सूबे में ठिठुरन बढ़ गई है।


Source: Dainik Bhaskar December 30, 2019 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */