Pune City News: 700 फुट गहरी खाई में मिला बाणेर के बैंक अधिकारी का शव - News Summed Up

Pune City News: 700 फुट गहरी खाई में मिला बाणेर के बैंक अधिकारी का शव


भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। बैंक जा रहा हूं कहकर घर से निकले बाणेर के एक बैंक अधिकारी का शव लोनावला के लायंस पॉइंट के पास 700 फुट गहरी खाई में मिला। लायंस पॉइंट पर उस व्यक्ति की कार पार्क की हुई मिली थी। व्यक्ति के परिजनों ने चतुःशृंगी पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक की पहचान परेश सूर्यकांत हटकर (37, सकाल नगर, पुणे) के रूप में हुई है। लोनावला की शिवदुर्ग रेस्क्यू टीम ने परेश का शव 700 फुट गहरी खाई से बाहर निकाला।परेश अपने परिवार के साथ बाणेर में रहते थे। वे एक बैंक में अधिकारी के रूप में काम करते थे। शुक्रवार (2 जनवरी) सुबह नौ बजे वे बैंक जाने का कहकर घर से निकले थे। उस दिन वे रात तक घर नहीं लौटे। उनका फोन चालू होने के बावजूद वे बात नहीं कर रहे थे, जिसके कारण उनकी पत्नी वृषाली परेश हटकर (37) ने चतुःशृंगी पुलिस स्टेशन में शनिवार तड़के उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू की। इसी दौरान शनिवार दोपहर जानकारी मिली कि लोनावला ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के लायंस पॉइंट पर उनकी कार शुक्रवार से खड़ी है। जानकारी मिलते ही शिवदुर्ग रेस्क्यू टीम ने खोज अभियान शुरू किया। टीम ने पुलिस की मदद से परेश के मोबाइल का टावर लोकेशन लिया, जो 'पाली' दिखा रहा था। लायंस पॉइंट की खाई में मोबाइल टावर लोकेशन अक्सर पाली या इमैजिका दिखाता है। इससे टीम को यकीन हो गया कि उनका मोबाइल खाई में ही है। घनी झाड़ियों के बीच मोबाइल फोन मिलने के स्थान पर तलाशी लेने पर कुछ ही समय में परेश का शव बरामद हो गया।- चार घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनशिवदुर्ग टीम की श्रुति शिंदे और योगेश उंबरे ने शव को पैक किया। इसके बाद सचिन गायकवाड़, कुणाल कडू, महेश मसने, आनंद गावडे, सागर कुंभार, योगेश दलवी, सागर दलवी, अथर्व दलवी, गणेश म्हसकर, संतोष मरगले, सूरज वरे, सुनील गायकवाड़, पिंटू मानकर और प्रभाकर भालेराव ने मिलकर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 700 फुट गहरी खाई से शव को ऊपर खींचा। इसके बाद शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया।


Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 09:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */