भास्कर न्यूज, पुणे। महानगरपालिका चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई। इससे पहले ही बिना अनुमति टेम्पो और रिक्शा के माध्यम से प्रचार शुरू करने के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शिवाजी गदादे पाटिल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। प्रभाग क्रमांक 28 जनता वसाहत, हिंगणे खुर्द से शिवाजी गदादे पाटिल की पुत्री प्रिया गदादे राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) की ओर से चुनाव मैदान में हैं।इस संबंध में स्वास्थ्य निरीक्षक ललिता तमनर ने पर्वती पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें प्रभाग 25, 27 और 28 के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस दल की जिम्मेदारी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना और चुनाव संबंधी शिकायतों का निपटारा करना है।28 दिसंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे पर्वती पायथा रोड स्थित गदादे पाटिल के कार्यालय के सामने कैनाल पुल पर आचार संहिता उल्लंघन की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वॉड ने मौके पर जाकर जांच की। जांच के दौरान एक टेम्पो पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ और शिवाजी गदादे पाटिल सहित अन्य राजनीतिक नेताओं की तस्वीरें लगी हुई पाई गई। इसके अलावा दो रिक्शाओं पर नाव के आकार के बैनर लगे हुए थे, जिन पर समान प्रचार सामग्री थी और उनमें लाउडस्पीकर भी लगाए गए थे। जांच में सामने आया कि शिवाजी गदादे पाटिल ने बिना किसी पूर्व अनुमति के टेम्पो और रिक्शा पर प्रचार बैनर लगाए थे। इन वाहनों के जरिए किए जा रहे प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुआ है।
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 08:50 UTC