भास्कर न्यूज, पुणे। नौ साल होनेवाले मनपा चुनाव के कारण हर कार्यकर्ता टिकट चाह रहा था। अब हर किसी को तो उम्मीदवार बनाना संभव नहीं है। ऐसे में जिन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला वे बागी हो कर निर्दलीय पर्चा भरा और अपना भाग्य चुनाव में आजमा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्दलियों के लिए 191 चिन्ह आरक्षित रखे हैं। उम्मीदवारों को फार्म भरते समय ही पसंदीदा चिन्ह का उल्लेख करना होता है। इसके अनुसार किसी ने टीवी, किसी ने कपाट, रिक्शा, बैट, लैपटॉप, फुटबॉल, चाबी, हेडफोन, कंघी, टेबल, फल, दुर्बिन जैसे चिन्ह की मांग की है। सेव, बिस्कीट, पाव, केक, मिर्ची, फ्लॉवर, नारियल, गन्ना, अदरक, अंगूर कटहल, तरबूज जैसे चिन्ह भी लोगों ने मांगे हैं।- 3 जनवरी को जारी होगा चिन्हमनपा चुनाव के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर थी। 2 जनवरी को नाम वापस लेने की समय सीमा है। 3 जनवरी को निर्दलियों को चुनाव चिन्ह का वि तरण किया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 08:30 UTC