Pune City News: मनपा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में, चुनाव प्रक्रिया के लिए 30 हजार कर्मचारी तैनात - News Summed Up

Pune City News: मनपा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में, चुनाव प्रक्रिया के लिए 30 हजार कर्मचारी तैनात


भास्कर न्यूज, पुणे। मनपा चुनावों के लिए प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मतदान प्रक्रिया सुचारु, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रणाली कार्यान्वित की गई है। मदतान केंद्र प्रबंधन, ईवीएम की उपलब्धता, मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों की नियुक्ति, शिकायत निवारण, मीडिया निगरानी, आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे सभी पहलुओं पर चुनाव प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है।यह जानकारी मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए कुल 26,000 कर्मचारी और लगभग 4,100 पुलिसकर्मी मिलाकर 30 हजार से ज्यादा मैनपावर उपलब्ध कराया गया है, जिनका प्रशिक्षण जारी है।शुक्रवार को मनपा आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनपा चुनाव प्रक्रिया के लिए कुल 26,000 कर्मचारी और लगभग 4,100 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही चुनाव निर्णय अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में क्षेत्रीय अधिकारी, सहायक अधिकारी और मतदान अधिकारियों का नियोजन पूरा कर लिया गया है। चुनाव प्रबंधन को आसान बनाने के लिए विकेंद्रीकृत तरीके से केंद्र स्थापित किए गए हैं।14500 बैलेट यूनिट और 5500 कंट्रोल यूनिट उपलब्धआयुक्त राम ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए कुल 5,500 कंट्रोल यूनिट और 14,500 बैलेट यूनिट उपलब्ध हुए है। मतदान सामग्री की छपाई और वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है। मनपा चुनाव के लिए तैयार किए गए 4 हजार 11 मतदान केंद्रों के लिए लगभग 6500 सामग्री के किट तैयार की गई है। साथ ही, लगभग 12,000 पोस्टल बैलेट की मांग दर्ज की गई है।संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी सीसीटीवी की निगरानीमनपा चुनाव में 106 मतदान केंद्रो को संवेदनशील घोषित किया गया है। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। साथ ही वेब कास्टिंग और बड़ी संख्या में पुलिस बंदोबस्त तैनात रहेगा।pmcvotersearch वेबसाइट पर मिलेगी सभी जानकारीमनपा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों, मतदाताओं और उम्मीदवारों की सुविधा के लिए विशेष रूप से विकसित की गई वेबसाइट pmcvotersearch का शुक्रवार को अनावरण किया गया। वेबसाइट का उद्घाटन मनपा आयुक्त ने किया। वेबसाइट के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी समय पर, पारदर्शी तरीके से और एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर चुनाव प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कम्युनिकेशन प्लान का भी अनावरण किया गया। इससे मतदाताओं को नाम खोजने, मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त करने और चुनावी प्रक्रियाओं को समझने में काफी आसानी होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, मनपा चुनाव विभाग प्रमुख प्रसाद काटकर, टैक्स विभाग प्रमुख रवि पवार आदि मौजूद थे।


Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 10:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */