भास्कर न्यूज, पुणे। शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का विस्तार करने की योजना हाथ में ली गई है। इस साल अप्रैल-मई तक लगभग 2,500 नई बसें पीएमपी के बेड़े में शामिल की जाएंगी। सेवा विस्तार से पीएमपी का कुल बेड़ा 4,000 बसों का हो जाएगा और प्रतिदिन 18 से 20 लाख यात्रियों को सुरक्षित, सुलभ, तेज और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सेवा उपलब्ध होगी।ऐसा दावा पुणे के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने शुक्रवार को किया। मनपा चुनाव प्रचार के दौरान मोहोल ने शुक्रवार को पर्वती विधानसभा क्षेत्र में पद यात्रा और रैली के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क किया। उसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि भाजपा का जोर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सक्षम बनाने पर है, जिसके लिए मेट्रो और पीएमपी सेवाओं को कुशलतापूर्वक चलाया जा रहा है। मोहोल बोले कि विस्तारित पीएमआरडीए सहित शहर के बस मार्गों और फेरों की समीक्षा की जाएगी। बेड़े में 1,000 ई-बसें शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू है, जिन्हें केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। वर्तमान में 394 मार्गों पर सेवा देने वाली पीएमपी के नेटवर्क में कम से कम 100 नए मार्ग जोड़े जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इससे उपनगरों के उपेक्षित क्षेत्रों, तेजी से विकसित हो रहे बाहरी इलाकों के साथ-साथ औद्योगिक और आईटी हब तक सार्वजनिक परिवहन सेवा अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचेगी।25 इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसें शुरू करने की प्रक्रिया जारीमोहोल ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल और गतिशील परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पीएमपी द्वारा 25 इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसें किराए पर शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया जारी है और आने वाले साल में पुणे की सड़कों पर एक बार फिर डबल-डेकर बसें दौड़ेंगी। सितंबर में हिंजवड़ी, भोसरी, कोरेगांव पार्क और विमाननगर मार्गों पर 10 दिनों का प्रायोगिक ट्रायल किया गया था। विशेषज्ञों की समिति द्वारा बैटरी क्षमता और ऊर्जा दक्षता पर सकारात्मक रिपोर्ट देने के बाद बसों को हरी झंडी मिल गई है।
Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 09:42 UTC