Pune City News: खटारा बसों को लेकर पीएमपी की खबर लेगा आरटीओ - News Summed Up

Pune City News: खटारा बसों को लेकर पीएमपी की खबर लेगा आरटीओ


भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे महानगर परिवहन महामंडल (पीएमपी) की खटारा बसों के कारण प्रतिदिन लाखों यात्रियों और वाहन चालकों को अनावश्यक परेशानी झेलना पड़ रही है। समस्या से आरटीओ भी परेशान है। अब विभाग ने तय किया है कि वह पीएमपी को नोटिस थमाकर खटारा बस सड़क पर उतारने को लेकर जवाब-तलब करेगा।पीएमपी की बसों में खास तौर पर मुड़ते समय इंडिकेटर सिग्नल नहीं देना या इंडिकेटर खराब होना, बस रुकते समय ब्रेक लैंप का काम न करना, हेड लैंप और टेल लैंप बंद होने से सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ गया है।जांच में सामने आया है कि पीएमपी द्वारा संचालित कई बसों में इंडिकेटर, हेड लैंप, टेल लैंप और ब्रेक लैंप बंद या टूटे हुए पाए गए हैं। कुछ बसें अचानक सड़क पर बंद हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को बड़ी परेशानी होती है और उनके जीवन को भी खतरा उत्पन्न होता है। मोटर वाहन कानून के अनुसार सार्वजनिक परिवहन के वाहनों के लिए सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है, लेकिन पीएमपी द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने के कारण आरटीओ ने मामले को गंभीरता से लिया है। पहले से शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, बढ़ती वाहन संख्या और असंगठित ट्रैफिक से जाम की समस्या गंभीर है। नागरिक और यात्री आरोप लगा रहे हैं कि पीएमपी प्रशासन द्वारा मोटर वाहन कानून की अवहेलना की जा रही है। प्रतिदिन 10 से 11 लाख यात्री पीएमपी बस सेवा का उपयोग करते हैं। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कमियां बेहद गंभीर हैं। इससे टू-व्हीलर और पीएमपी बस के बीच होने वाली दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है।सड़क पर आने से पहले बस फिट होना अनिवार्यपीएमपी के 381 से 388 विभिन्न मार्ग हैं और प्रतिदिन लगभग 1,680 से 1,795 बसें शहर के हर कोने से चलती हैं। मोटर वाहन कानून के अनुसार सड़क पर बस उतारते समय फिट होना अनिवार्य है, लेकिन पीएमपी प्रशासन मूलभूत अनिवार्यता की अनदेखी कर रहा है।


Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */