Pune City News: मतदाता सूची में नाम खोजने की ऑनलाइन सुविधा शुरू - News Summed Up

Pune City News: मतदाता सूची में नाम खोजने की ऑनलाइन सुविधा शुरू


भास्कर न्यूज। पुणे महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव 2026 के तहत पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका ने शहर के मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में नाम और मतदान केंद्र की जानकारी खोजने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सुविधा के माध्यम से नागरिक अब घर बैठे आसानी से अपने नाम, भाग क्रमांक, अनुक्रमांक तथा मतदान केंद्र का पूरा पता देख सकेंगे।महानगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट www.pcmcindia.gov.in पर उपलब्ध 'Search Voter Name' लिंक के जरिए यह सुविधा शुरू की गई है। मतदाताओं को मतदाता सूची में भाग क्रमांक और अनुक्रमांक के साथ-साथ मतदान केंद्र का पूरा पता लाल रंग में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।मतदाता अपना नाम मराठी अथवा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में खोज सकते हैं। इसके अलावा, जिन मतदाताओं को अपना मतदाता पहचान पत्र क्रमांक ज्ञात है, वे उस क्रमांक के आधार पर भी खोज कर सकते हैं। प्रभाग क्रमांक का चयन कर मतदाता का प्रथम नाम, मध्य नाम और उपनाम दर्ज करने के बाद संबंधित मतदान केंद्र सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी।इसके साथ ही, महानगरपालिका की सारथी हेल्पलाइन पर 8888006666 नंबर पर कॉल करके भी मतदाता अपना नाम या मतदाता पहचान क्रमांक बताकर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सारथी कॉल ऑपरेटर मतदाताओं को जानकारी खोजने में सहायता प्रदान करेंगे।शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस सेवा का शुभारंभ आज पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका के आयुक्त श्रावण हार्डीकर के हाथों किया गया। महानगरपालिका प्रशासन को विश्वास है कि इस ऑनलाइन सुविधा से अधिकाधिक नागरिक मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।


Source: Dainik Bhaskar January 06, 2026 14:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */