भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे शहर में साइबर ठगों ने निवेश, ऑनलाइन टास्क और कर्ज दिलाने के नाम पर नागरिकों से सवा करोड़ रुपए से अधिक की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों से यह स्पष्ट हुआ है कि ठगों ने सुनियोजित तरीके से लोगों को जाल में फंसाया।शिवाजीनगर इलाके में रहने वाली एक महिला को शेयर बाजार में अधिक मुनाफे का लालच देकर 31 लाख रुपए की ठगी की गई। नवंबर माह में संपर्क कर शुरुआत में कम निवेश पर फर्जी मुनाफा दिखाया गया, जिससे महिला का भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद दो महीनों में अलग-अलग किस्तों में ठगों ने बड़ी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली। इस मामले की जांच अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक धनंजय पिंगले कर रहे हैं।बिबवेवाड़ी क्षेत्र के एक युवक से निवेश के नाम पर साढ़े 11 लाख रुपए और समर्थ थाना क्षेत्र के भवानी पेठ निवासी युवक से 23 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की गई है।इसके अलावा, कर्ज दिलाने के नाम पर 28 वर्षीय युवक को ब्लैकमेल कर 41 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई। वहीं, कोंढवा इलाके में ‘ऑनलाइन टास्क’ के बहाने युवक से 23 लाख 70 हजार रुपए ऐंठ लिए गए। सभी मामलों में पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source: Dainik Bhaskar January 06, 2026 13:54 UTC