भास्कर न्यूज, पुणे। बावधन क्षेत्र में सूर्यदत्ता महाविद्यालय के सामने स्थित विवा हॉल मार्क सोसायटी में सोमवार, 5 जनवरी दोपहर एक बहुमंजिला इमारत को फ्लैट में भीषण आग लगने की घटना हुई। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग से फ्लैट में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।ग्राउंड प्लस 11 मंजिला इमारत की आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 802 में यह आग लगी। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीए अग्निशमन केंद्र और चांदणी चौक से अग्निशमन दल का दस्ता दोपहर करीब 1:40 बजे मौके पर पहुंचा। करीब पौने तीन बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।चांदणी चौक अग्निशमन केंद्र के प्रभारी अधिकारी सुनील नामे के नेतृत्व में जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए रस्सियों की मदद से आठवीं मंजिल तक होज लाइन पहुंचाई। खिड़की और मुख्य दरवाजे से पानी की तेज बौछार कर आग को पूरी तरह बुझाया गया।इस आग में फ्लैट के हॉल का इंटीरियर, इलेक्ट्रिक वायरिंग, टीवी, सोफा, स्टडी रूम की अलमारी, किताबें, बेड तथा खिड़कियों के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अन्य दो कमरों और रसोई में धुएं के कारण रंग-रोगन खराब हो गया। आग की तीव्रता के चलते ऊपर की मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 902 की खिड़कियों के शीशे टूट गए, जिससे स्टडी रूम में हल्का नुकसान हुआ।
Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 14:05 UTC