भास्कर न्यूज, पुणे। खराड़ी स्थित होटल को देर रात तक खुला रखने को लेकर युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। आरोपी ने होटल के कर्मचारी को धमकाया, गाली-गलौज की और होटल में रखा सामान तोड़ दिया। मामले में खराड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।होटल कर्मचारी नीरज कमलेश गौतम (19) निवासी जयशंकर ईरानी टी हाउस, पाटिल बुवानगर ने खराड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अतीश बालासाहब उर्फ गणपत भगत (32) खराड़ी के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना 30 दिसंबर रात एक बजे झेंसार रोड स्थित जयशंकर ईरानी टी हाउस में हुई।पुलिस के अनुसार यह होटल सपना निलेश गुरव के नाम पर है और इसमें नीरज गौतम पिछले एक साल से काम कर रहा है। आरोपी 30 दिसंबर रात एक बजे अतीश भगत शराब पीकर होटल में आया और नीरज से पूछने लगा कि होटल इतनी देर तक क्यों खुला है। उसने कहा कि बिना उसकी अनुमति के होटल नहीं चलाना चाहिए और तुरंत दुकान बंद करने की धमकी देने लगा।नीरज ने जब उससे ऐसा व्यवहार करने का कारण पूछा, तो आरोपी और भड़क गया। उसने होटल में रखे कप-प्लेट तोड़ दिए और एक कप नीरज पर फेंककर मारा। उसके बाद उसने क्यूआर कोड वाला साउंड बॉक्स भी तोड़ दिया। आरोपी जोर-जोर से गालियां देने लगा और कहने लगा कि वह स्थानीय है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बाद में वह होटल के बाहर फुटपाथ पर जाकर भी गाली-गलौज करता रहा।नीरज ने घटना की जानकारी होटल मालिक निलेश गुरव को फोन पर दी। उसी दौरान आरोपी ने भी निलेश गुरव को फोन कर गालियां दी और होटल पर आने की धमकी दी। कुछ देर बाद निलेश गुरव होटल पहुंचे और उसी समय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अतिश भगत को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए ससून अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसने शराब पी रखी थी। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सावन आवारे कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी देने, तोड़फोड़ करने और शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source: Dainik Bhaskar January 02, 2026 09:06 UTC