भास्कर न्यूज, पुणे। कोरेगांव पार्क इलाके में लिन्क्स सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी के लॉकर से ऑफिस बॉय द्वारा 10.33 लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है। आरोपी ऑफिस बॉय आरिफ अजिज ( 25) ने शिकायतकर्ता गौतम गिरी (46) की निजी डायरी में लॉकर का पासवर्ड चुपके से पढ़ लिया था। इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरिफ की करतूत गुप्त कैमरे में कैद हुई तब जाकर चोर का पता चला।कोरेगांव पार्क इलाके में निजी सुरक्षा कंपनी के कार्यालय और घर से लगातार हो रही नकदी और अमेरिकन डॉलर की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने अपने ही ऑफिस और घर में गुप्त कैमरे लगाए हुए हैं, जिससे इस चोरी का खुलासा हुआ। शिकायतकर्ता की कंपनी के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए लॉकर में पैसे रखे हुए थे। जब गिरी ने लॉकर देखा तो उन्हें रकम कम लगी। उन्होंने कैमरे का फुटेज चेक किया तो ऑफिस बॉय को चोरी करते हुए देखा।पुलिस ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2024 में ऑफिस बॉय के तौर पर आरिफ को रखा था और उसे हर महीने 12 हजार रुपए वेतन दिया जाता था। इसी दौरान अगस्त 2024 से जनवरी 2026 के बीच उनके ऑफिस और घर के लॉकर से बार-बार नकदी और अमेरिकी डॉलर गायब होने लगे। जून 2025 में उन्होंने अपने ऑफिस के लॉकर में रखे 17 हजार 500 अमेरिकी डॉलर कम पाए। इसके बाद सितंबर 2025 में घर के लॉकर से 7 लाख 50 हजार रुपए नकद और 500 अमेरिकी डॉलर गायब मिले। 16 दिसंबर 2025 को फिर घर के लॉकर से 1 लाख रुपए चोरी हो गए और 23 दिसंबर 2025 को 1 लाख 50 हजार रुपए और गायब पाए गए। इसके बावजूद चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। 3 जनवरी 2026 को ऑफिस के लॉकर से 15 हजार 500 रुपए चोरी हो जाने के बाद उन्हें यकीन हो गया कि यह किसी अंदरूनी व्यक्ति का काम है।लाइट बंद कर खोल रहा था लॉकरबार-बार चोरी होने पर गौतम गिरी ने अपने ऑफिस और घर के लॉकर वाले हिस्सों में गुप्त कैमरे लगा लिए थे। 3 जनवरी 2026 को हुई चोरी के बाद जब फुटेज देखे तो पाया 30 दिसंबर 2025 को आरिफ कमरे की लाइट बंद करके लॉकर खोल रहा है और उसमें से पैसे निकाल रहा है। रिकॉर्डिंग में वह चोरी करते हुए साफ नजर आया। जब गौतम गिरी ने आरिफ से इस बारे में पूछताछ की तो उसने पहले कहा कि उसने लॉकर का पासवर्ड उनके घर की अलमारी में रखी डायरी से हासिल किया था और 24 अगस्त 2025 से वह डॉलर और रुपए निकाल रहा था। उसने यह भी कहा कि वह चोरी किए गए पैसे और डॉलर वापस कर देगा और इसी बहाने वह घर से चला गया, लेकिन बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया और मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने 24 अगस्त 2024 से 3 जनवरी 2026 के बीच कुल 17 हजार 500 अमेरिकी डॉलर और 10 लाख 15 हजार 500 रुपए नकद चुराए। चोरी की गई कुल रकम 10.33 लाख रुपए है। इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 10:23 UTC