Pune City News: आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया - News Summed Up

Pune City News: आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया


भास्कर न्यूज, पुणे। महापालिका चुनाव के लिए 23 दिसंबर से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों से ऑफलाइन नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और इसके लिए मनपा प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि 23 से 31 दिसंबर तक रहेगी। भले ही मंगलवार से नामांकन शुरू हो रहा है, लेकिन अभी तक भाजपा-शिवसेना की 'महायुति' और कांग्रेस-शिवसेना (ठाकरे)-एनसीपी की 'महाविकास आघाड़ी' के बीच सीटों का तालमेल नहीं बैठ पाया है। इस कारण मंगलवार को किसी भी प्रमुख दल की आधिकारिक उम्मीदवार सूची जारी होने की संभावना नहीं है।23 हजार कर्मी, ऑनलाइन एनओसी की सुविधाचुनाव के लिए प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। चुनाव सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए बड़े पैमाने पर अधिकारियों की नियुक्ति, तकनीकी सुविधाएं और सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मनपा के 41 वार्डों के लिए मनपा के 15 क्षेत्रीय कार्यालयों में चुनाव कार्यालय शुरू किए गए हैं। चुनाव के सफल संचालन के लिए मनपा ने 15 चुनाव निर्वाचन अधिकारी और 45 सहायक चुनाव निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनावी कामकाज के लिए कुल 22 सेल स्थापित किए गए हैं, जिनके लिए 15 नोडल अधिकारी नियुक्त हैं। चुनाव निर्णय अधिकारियों के स्तर पर भी 22 कक्षों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। चुनाव के लिए 4004 मतदान केंद्र बनाए हैं। केंद्रों के लिए मतदान अधिकारियों सहित लगभग 23 हजार कर्मचारियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एनओसी और 'सिंगल विंडो' सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रचार के दौरान वाहन अनुमति, अस्थायी कार्यालय, सार्वजनिक सभा आदी के लिए आवश्यक अनुमतियों के लिए हरह चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय में सिंगल विंडो सेल शुरू की है। विभिन्न विभागों से अनापत्ति बकाया प्रमाण पत्र (एनओसी) लेने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है। उम्मीदवार एक स्थान पर आवेदन करके या ऑनलाइन माध्यम से एनओसी प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन ने बताया कि अब तक मनपा प्रशासन को 1089 एनओसी के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार -मनपा चुनाव अधिकारीमनपा चुनाव अधिकारी प्रसाद काटकर ने बताया कि मनपा चुनाव के लिए वर्तमान में अंतिम मतदाता सूची के अनुसार केंद्रवार मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रगति पर है। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 160 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जा रही है। चुनाव निर्णय अधिकारियों के माध्यम से सभी स्थानों पर स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण और संकलन केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पुणे मनपा की पूरी मशीनरी युद्ध स्तर पर काम कर रही है और चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।


Source: Dainik Bhaskar December 23, 2025 22:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */