Pune City news: नाराज पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे ने थामा राकां का दामन - News Summed Up

Pune City news: नाराज पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे ने थामा राकां का दामन


भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। पिंपरी चिंचवड़ में भाजपा द्वारा हाल ही में की गई ‘मेगा भर्ती’ के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) ने भाजपा पर जोरदार पलटवार करते हुए बड़ा राजनीतिक झटका दिया है। भाजपा से नाराज पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे ने सोमवार को पुणे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया। उनके प्रवेश से पिंपरी, पिंपरीगांव और आसपास के क्षेत्रों में राष्ट्रवादी कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होने की चर्चा है।-पिंपरी और पिंपरीगांव में मजबूत होगी राकांभाजपा द्वारा की गई ‘मेगा भर्ती’ में वाघेरे के कट्टर विरोधी संजोग वाघेरे और उनकी पत्नी उषा वाघेरे को पार्टी में शामिल किए जाने से वे नाराज हो गए थे। इस पर उन्होंने कड़ा विरोध जताया और अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगे का फैसला लेने की भूमिका तैयार की। बैठक में हजारों समर्थकों ने जो भी निर्णय वाघेरे लेंगे, उसे स्वीकार करने का भरोसा जताया। इसके बाद सोमवार को पुणे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में संदीप वाघेरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया। इस प्रवेश में पार्टी के चुनाव प्रमुख नाना काटे की अहम भूमिका रही। बताया जा रहा है कि वाघेरे और अजित पवार के बीच पहले से अच्छे संबंध रहे हैं। वाघेरे के राष्ट्रवादी में शामिल होने से जहां भाजपा को मनपा चुनाव के ऐन पहले बड़ा झटका माना जा रहा है, वहीं पिछली बार पिंपरी और पिंपरीगांव क्षेत्र के प्रभाग में चार में से तीन सीटें जीतने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस की स्थिति और सशक्त होने का दावा किया जा रहा है। पार्टी खेमे से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा की ‘मेगा भर्ती’ से नाराज अन्य दिग्गज नेता भी आगामी दिनों में राष्ट्रवादी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।- जमीनी और लोकप्रिय नेता की छविकट्टर हिंदुत्ववादी नेता के रूप में पहचाने जाने वाले संदीप वाघेरे वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में भाजपा की ओर से नगरसेवक चुने गए थे। वे पिंपरी और पिंपरीगांव क्षेत्र से भाजपा के पहले नगरसेवक बने थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मिलिट्री डेयरी फॉर्म ब्रिज सहित कई लंबित विकास कार्यों को गति दी और भ्रष्टाचार तथा मनमाने कामकाज के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई। विरोधियों द्वारा क्षेत्र के विकास में बाधा पैदा करने पर उन्होंने निजी खर्च से भी कार्य पूरे कराए, जिससे उनकी छवि जमीनी और लोकप्रिय नेता के रूप में बनी। पिछले मनपा चुनाव में संदीप वाघेरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व उपमहापौर प्रभाकर वाघेरे को पराजित किया था।


Source: Dainik Bhaskar December 23, 2025 21:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */