Post Office Best Schemes: ये हैं पोस्ट ऑफिस की वो 3 स्कीम, जो तमाम बैंकों के ब्याज को भी देती हैं मात! - News Summed Up

Post Office Best Schemes: ये हैं पोस्ट ऑफिस की वो 3 स्कीम, जो तमाम बैंकों के ब्याज को भी देती हैं मात!


1- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अगर आप 5 साल के लिए पैसे निवेश कर के उस पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट सबसे अच्छा विकल्प है। बैंकों की तरफ से 5 साल के डिपॉजिट पर करीब 5.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है, लेकिन पोस्ट ऑफिस में आपको ये ब्याज 6.8 फीसदी तक मिलता है। छोटे-मोटे निवेश के लिए भले ही 1.3 फीसदी अधिक ब्याज कोई खास मायने ना रखता हो, लेकिन अगर निवेश बड़ी रकम का हुआ, तो 1.3 फीसदी ब्याज से बहुत बड़ा फर्क पड़ सकता है।2- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर आपको 6.8 फीसदी ब्याज मिलता है। हालांकि, इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल का होता है। इसमें अगर आप आज 1000 रुपये निवेश करते हैं तो 5 साल में वह 1389.49 रुपये बन जाएंगे। हालांकि, यहां एक बात ध्यान रखने की है कि इससे कमाए गए ब्याज पर भी टैक्स लगता है। यानी इसमें आपको ब्याज तो अधिक मिलेगा, लेकिन उस ब्याज पर टैक्स का फायदा नहीं मिलेगा।3- पब्लिक प्रोविडेंट फंड पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ को पोस्ट ऑफिस की स्कीम कहना पूरी तरह से सही नहीं होगा, क्योंकि बैंक भी ये अकाउंट खोलते हैं। हालांकि, अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश का पोर्टफोलियो बना रहे हैं तो उसमें पीपीएफ को जरूर शामिल करें। पीपीएफ अकाउंट में 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है, जो टाइम डिपॉजिट और एनएससी दोनों से अधिक है। हालांकि, इसकी सबसे बड़ी खामी ये है कि इसका लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है। वहीं इसका एक सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है। वहीं अगर आप 5 साल से पहले पीपीएफ तोड़ते हैं तो आपको एक चार्ज भी चुकाना पड़ेगा, ब्याज पर टैक्स लगेगा वो अलग। तो अगर आपको 5 साल से कम के लिए निवेश करना है तो पीपीएफ के बारे में बिल्कुल ना सोचें, वरना नुकसान ही होगा।


Source: Navbharat Times May 19, 2021 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...