Panipat News In Hindi : Haryana has highest 11 deaths in a day, 411 new patients found - News Summed Up

Panipat News In Hindi : Haryana has highest 11 deaths in a day, 411 new patients found


संक्रमितों की कुल संख्या 6118 हुई, अब तक 2260 हुए ठीकमौतों की दर अब एक फीसदी से ऊपर पहुंचीदैनिक भास्कर Jun 12, 2020, 07:14 AM ISTपानीपत. राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन में यह सर्वाधिक मौतें हैं। गुड़गांव में 6, फरीदाबाद में 4 और अम्बाला में एक मरीज की मौत हो गई। फरीदाबाद में अब मौतों की संख्या 22 और गुड़गांव में 19 पहुंच चुकी है।राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 66 हो गया है। 11 दिनों में हर दिन औसतन 4 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार रहे हैं। वहीं, गुरुवर को 411 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 6118 हो गई है। राज्य में 72 मरीजों के ठीक होने के साथ अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 2260 पर पहुंचा है। अभी 3792 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में 47 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें 34 आॅक्सीजन पर हैं तो 13 वेंटीलेटर पर रखे गए हैं। इनमें गुड़गांव में 14 व फरीदाबाद में 18 मरीज शामिल है।यहां मिले नए मरीजगुड़गांव में 191, फरीदाबाद में 74, रोहतक में 29, अम्बाला में 24, करनाल में 17, पलवल में 10, यमुनानगर में 9, रेवाड़ी में 8, सोनीपत, महेंद्रगढ़ व फतेहाबाद में 7-7, पानीपत में 1, झज्जर, पंचकूला, जींद, सिरसा, भिवानी और हिसार में 4-4, कुरुक्षेत्र में 2 और दादरी में एक मरीज मिला है।यहां ठीक हुए मरीजगुड़गांव में 36, सोनीपत में 10, हिसार में 7, फतेहाबाद में 6, नूंह और पानीपत में 3-3, अम्बाला, सिरसा और भिवानी में 2-2 और महेंद्रगढ़ में एक मरीज ठीक हुआ है।आज तक की स्थिति


Source: Dainik Bhaskar June 12, 2020 01:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */