अमेरिका में गूंजेगा शलभ का जागरूकता गीत - News Summed Up

अमेरिका में गूंजेगा शलभ का जागरूकता गीत


एनबीटी, लखनऊ : शहर के वरिष्ठ गीतकार राजेश अरोरा \R'शलभ' का गीत शुक्रवार को अमेरिका में गूंजेगा। कोरोना काल में शलभ का लिखा गीत \R'चलो हम कोरोना को जड़ से मिटा दें'… कैलिफर्निया के रेडियो चैनल पर प्रसारित होगा। यूपी पावर कॉरपोरेशन से बतौर इंजिनियर रिटायर हुए शलभ ने कोरोना जागरूकता पर कई गीत लिखे। शलभ के अनुसार चयनित गीत को दिल्ली की गायिका नीरू ने स्वर दिया है। 6:24 मिनट के गीत को ऐप के जरिए रिकॉर्ड किया गया है। अमेरिका के रेडियो चैनल बॉली एफएम 92.3 पर शुक्रवार सुबह भारतीय समय के मुताबिक 8:30 से 9:30 बजे तक प्रसारित होने वाले कार्यक्रम \R'गाता रहे मेरा दिल' में गीत का प्रसारण होगा। कई बड़े मंचों पर काव्यपाठ कर चुके शलभ की रचनाओं का आकाशवाणी व दूरदर्शन पर प्रसारण होता रहा है। इसके साथ ही हास्य व्यंग्य के संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं।


Source: Navbharat Times June 12, 2020 01:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */