Panchkula News In Hindi : Corona to husband and wife in Kalka, were in contact with 50 people for 3 days, everyone will be investigated - News Summed Up

Panchkula News In Hindi : Corona to husband and wife in Kalka, were in contact with 50 people for 3 days, everyone will be investigated


दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर, 25 मई को अहमदाबाद से दिल्ली होते हुए फ्लाइट में पहुंचे थे यहांदोनों को सेक्टर-6 के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया गया हैदैनिक भास्कर May 30, 2020, 06:31 AM ISTपंचकूला. 25 मई को अहमदाबाद से कालका पहुंचे पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को सेक्टर-6 के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया गया है। 24 साल की लतिका और 30 साल के रुद्रेश्वर झा 25 मई को अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे थे। इसके बाद चंडीगढ़ भी फ्लाइट से ही पहुंचे। इसके बाद कालका बाय रोड गए। लतिका की मां कविता की कैंसर के कारण मौत हो गई थी, जिनके संस्कार में दोनों यहां आए थे। यहां आकर इनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद ये हॉस्पिटल पहुंचे।डॉक्टर्स ने कोरोना टेस्ट किया तो शुक्रवार को रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। चिंता की बात यह है कि 25 मई से अब तक ये दोनों करीब 50 लोगों से मिल चुके हैं। लतिका के कालका में रह रहे परिवार में काफी ज्यादा मेंबर हैं और पूरी जॉइंट फैमिली रहती है। अभी तक 20 मेंबर्स को ट्रेस कर लिया गया है, जबकि 30 से ज्यादा लोगों की लिस्ट शनिवार को बनाई जाएगी।मां के अंतिम संस्कार में आए थेलतिका और रुद्रेश्वर अहमदाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इनके पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इनके ऑफिस में भी संपर्क करेगा। जिस फ्लाइट में ये आए थे, उसके पैसेंजर्स के बारे में भी पता लगाया जाएगा। इसके अलावा उन लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है, जो अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि इनमें पहले से ही लक्षण थे। जांच कराई तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। अब इनके संपर्क वालों के सैंपल लिए जाएंगे।


Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */