जिले में दो नए मामले सामने आए, मालाखेड़ा की महिला भी संक्रमितदैनिक भास्कर May 30, 2020, 05:00 AM ISTभिवाड़ी. जिले में शुक्रवार को कोरोना के दो और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज मालाखेड़ा के अलापुर गांव में और दूसरा मरीज भिवाड़ी के सेक्टर दाे में मिला है। मालाखेड़ा के अलापुर गांव में संक्रमित मिली महिला मुंबई से लौटी है।भिवाड़ी में संक्रमित मिला व्यक्ति रोजाना गुरुग्राम अप-डाउन करता है। इन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर दो निवासी एक कंपनी का कर्मचारी शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया।यह कर्मचारी गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत है। तीन दिन पहले तबियत खराब होने पर वह अपने पुत्र के साथ जांच कराने भिवाड़ी सीएचसी गया, जहां उसकी ट्रेवल हिस्ट्री गुरुग्राम की होने और लक्षण मिलने पर सैंपल लिया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। मेडिकल टीम ने उसके परिवार सहित सात जनों के सैंपल लिए हैं।49 वर्षीय यह व्यक्ति बेटे के साथ 27 मई को भिवाड़ी सीएचसी पर पहुंचा था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इसे इलाज के लिए अलवर भिजवाया गया है। उसके परिवार में पत्नी, बेटी व बेटे को होम क्वारेंटाइन कर सैंपल लिए गए हैं।अब तक महाराष्ट्र से संक्रमण लेकर आए 12 प्रवासी : जिले में महाराष्ट्र से 11 लोग संक्रमण लेकर अलवर पहुंच चुके हैं। इनमें एक पुणे और 11 मुंबई से आए हैं। बानसूर में 5 पाॅजिटिव महाराष्ट्र से आए हैं। इसी प्रकार कोटकासिम में एक, खेड़ली में 3, मुंडावर में एक, मालाखेड़ा और बहरोड़ में एक प्रवासी संक्रमण लेकर आए हैं। इसी प्रकार हरियाणा और दिल्ली से भी कई लाेग संक्रमण लेकर अलवर आए हैं।सात दिन पहले तक ग्रीन जोन में था तिजारा ब्लॉकतिजारा ब्लॉक सात दिन पहले तक ग्रीन जोन में था। भिवाड़ी से करीब 12 किलोमीटर दूर चौपानकी थाना इलाके के पथरेडी गांव की एक लेबर कॉलोनी में पहला पॉजिटिव केस 23 मई को सामने आया था। 31 साल का यह संक्रमित युवक 20 मई को दिल्ली से लौटा था।उसकी ट्रेवल हिस्ट्री होने की वजह से ही कंपनी ने उसकी जांच कराई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। तिजारा ब्लॉक में अब तक सामने आए दोनों ही मामलों में दिल्ली और गुरुग्राम से आने वाले लोग संक्रमित मिले हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 00:45 UTC