हालांकि, फिल्म की कमाई में कुछ खास बढ़त देखने को नहीं मिल रही है. लेकिन अपने साथ रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फैक्टर' और 'प्रस्थानम' को कड़ी टक्कर देने में 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) ने बीते दिन 60 लाख रुपये की कमाई की होगी. कमाई से इतर करण देओल और सहर बांबा की डेब्यू मूवी को सोशल मीडिया पर भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. वहीं सहर बाम्बा फिल्म में दिल्ली की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक असाइनमेंट के बहाने करण की कंपनी को जॉइन करती हैं.
Source: NDTV September 30, 2019 01:18 UTC