सभी 90 सीटों के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी, आज 50 सीटों पर टिकटों का ऐलान संभवDainik Bhaskar Sep 30, 2019, 06:45 AM ISTपानीपत. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों को लेकर रविवार को 11 घंटे तक रणनीति बनाई। सभी 90 सीटों में से 50 में अब एक-एक और 40 सीटों पर अब 3-3 नाम रह गए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सुबह 10 बजे से देर शाम तक चली। मंगलवार 1 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी ने जिन उम्मीदवारों की सूची तय की है, उसे केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार 90 सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक पहली सूची जारी होगी। उम्मीदवारों के चयन को लेकर रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य मधुसूदन मिस्त्री, गुलाम नबी आजाद, देवेंद्र यादव, दीपा दासमुंशी, कुमारी सैलजा और और भूपेंद्र हुड़्डा की बैठक दिनभर चलती रही।छह-छह मिनट हुई टिकटार्थियों से मंत्रणाकांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक टिकटार्थियों के साथ दिनभर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। करीब 270 टिकटार्थियों को अलग-अलग बैच में बुलाकर पूछा गया कि वे चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं, उनके किसी अपने ने कभी चुनाव जीता है या नहीं। 1 टिकटार्थी पर करीब 6 मिनट लगे हैं।जमीनी स्तर पर मजबूत नेताओं को ही टिकटबैठक के बाद राज्य चुनाव समिति की चेयरपर्सन एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने एक बार फिर साफ किया कि सिफारिशी की बजाय जमीनी स्तर पर मजबूत उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जाएगा। हरियाणा बचाओ, कांग्रेस लाओ के नारे पर ही कांग्रेस विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है।
Source: Dainik Bhaskar September 30, 2019 01:16 UTC