उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान vs श्रीलंका सीरीज (Pakistan vs Sri Lanka)की अपनी सारी मैच फीस देश में आए भूकंप के प्रभावितों को दान करने की शपथ लेता हूं. शादाब शॉर्टर फॉर्मेट में पाकिस्तान के अच्छे खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में हाल ही में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप में 30 से अधिक लोगों की जान गई है जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है. पाकिस्तान का लाहौर शहर तीनों टी20 मैचों की मेजबानी करेगा.
Source: NDTV September 27, 2019 06:21 UTC