अमेरिका / दुनिया के सबसे उम्रदराज बारबर का 108 साल की उम्र में निधन, 96 साल से बाल काट रहे थे - News Summed Up

अमेरिका / दुनिया के सबसे उम्रदराज बारबर का 108 साल की उम्र में निधन, 96 साल से बाल काट रहे थे


बारबर एंथोनी मैनकिनेली का 19 सितंबर को न्यूयॉर्क में निधन हो गया, उन्हें कैंसर थावे 12 साल की उम्र में ही बाल काटने के पेशे से जुड़ गए थे, 2018 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्जDainik Bhaskar Sep 27, 2019, 11:53 AM ISTन्यूयॉर्क (अमेरिकी). दुनिया के सबसे उम्रदराज बारबर एंथोनी मैनकिनेली का 19 सितंबर को 108 साल की उम्र में निधन हो गया। बाल काटने के पेशे से वे 96 साल तक जुड़े रहे। एंथोनी के परिवार वाले कहते हैं कि वे जीवन के आखिरी वक्त काम करते रहे। दरअसल, वे कभी रिटायर होना नहीं चाहते थे। वे कैंसर से पीड़ित थे।2018 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनका नाम सबसे उम्रदराज बारबर के तौर पर दर्ज किया गया था। वे जब 8 साल के थे तब उनका परिवार अमेरिका रहने आ गया था। 12 साल की उम्र में वे बाल काटने के पेशे से जुड़ गए थे। उन्होंने न्यूबर्ग में स्कूल की पढ़ाई की, लेकिन कभी अपना ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर सके।खुद को पेशे के हिसाब से अपडेट करते रहेउनके बेटे ने बताया, "वे पूरी जिंदगी हेल्दी रहे। वे आखिरी वक्त तक काम करते रहे। इस साल फरवरी में उन्हें कैंसर होने पता चला था। इसके बाद उनका स्वास्थ्य गिरता चला गया। वे फिर से काम पर लौटना चाहते थे।" मैनकिनेली ने 1932 में बाल काटना शुरू किया था। तब वह 25 सेंट्स चार्ज करते थे। उन्होंने अपने जीवन में हर बदलाव को स्वीकार किया और लगातार खुद को इस फील्ड के लिए अपडेट और तैयार करते गए।


Source: Dainik Bhaskar September 27, 2019 06:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */