PM Narendra Modi vs Mamata Banerjee: पीएम मोदी की ममता बनर्जी को सीधी चुनौती, आज फिर बंगाल में है मेरी रैली, देखते हैं क्या होता है - News Summed Up

PM Narendra Modi vs Mamata Banerjee: पीएम मोदी की ममता बनर्जी को सीधी चुनौती, आज फिर बंगाल में है मेरी रैली, देखते हैं क्या होता है


कुछ महीने पहले पश्चिमी मेदिनीपुर में मेरी रैली में TMC ने अराजकता फैलाई गई थी। इसके बाद ठाकुरनगर में तो ये हालत कर… https://t.co/yOh72vZWWc — BJP (@BJP4India) 1557990197000पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को लेकर पीएम मोदी ने सूबे की सीएम ममता बनर्जी को सीधी चुनौती दी है। यूपी के मऊ और चंदौली में गुरुवार को रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में मेरी रैली है। हम देखते हैं कि दीदी वहां मेरी रैली होने देती हैं या नहीं। बता दें कि मंगलवार को अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा हो गई थी। इस दौरान समाज सुधारक ईश्वर चंद्रविद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने के चलते टीएमसी और बीजेपी के वर्कर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ महीने पहले पश्चिमी मेदिनीपुर में मेरी रैली में टीएमसी ने अराजकता फैलाई थी। इसके बाद ठाकुरनगर में तो ये हालत कर दी गई थी कि मुझे अपना संबोधन बीच में छोड़कर मंच से हटना पड़ा था। आज दमदम में मेरी रैली है, देखते हैं दीदी ये रैली होने देती हैं या नहीं।'यही नहीं पीएम मोदी ने समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने का आरोप टीएमसी पर लगाया। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया। ऐसा करने वालों को कठोर सज़ा दी जानी चाहिए।पीएम मोदी ने कहा कि विद्यासागर जी के विजन के लिए समर्पित हमारी सरकार, उसी जगह पर पंचधातु की एक भव्य मूर्ति की स्थापना करेगी। इससे पहले बीजेपी चीफ अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अब तक हमारी 70 रैलियों पर रोक लगाने का काम किया है।


Source: Navbharat Times May 16, 2019 07:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */