PM Narendra Modi: आर्थिक सर्वे में 5 ट्रिल्यन डॉलर इकॉनमी का विजन: मोदी - economic survey outlines vision to achieve 5 trillion dollar economy says modi - News Summed Up

PM Narendra Modi: आर्थिक सर्वे में 5 ट्रिल्यन डॉलर इकॉनमी का विजन: मोदी - economic survey outlines vision to achieve 5 trillion dollar economy says modi


The #EconomicSurvey2019 outlines a vision to achieve a $5 Trillion economy. It also depicts the gains from advanc… https://t.co/1rNirc2Uos — Narendra Modi (@narendramodi) 1562229203000संसद में गुरुवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सर्वेक्षण ने भारत को 5 ट्रिल्यन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की रूपरेखा तैयार की है। प्रधानमंत्री ने ट्विट के जरिए कहा, '5 ट्रिल्यन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सही दृष्टिकोण रेखांकित किया गया है।'उन्होंने यह भी कहा कि इस सर्वेक्षण में सामाजिक क्षेत्र में उन्नति, प्रोद्यौगिकी और ऊर्जा क्षेत्र को अपनाने का लाभ दर्शाया गया है। वहीं, वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 2024-25 तक 5 ट्रिल्यन डॉलर के उद्देश्य को प्राप्त करने लिए हमें निरंतर आर्थिक विकास की ओर बढ़ने में सक्षम होना है।सर्वेक्षण के अनुसार, साल 2024-25 तक इस लक्ष्य को पाने के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी को 8 प्रतिशत की दर से बढ़ना होगा। इसके लिए निवेश को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए इस दिशा में विशेष जोर देने की बात कही गई है।


Source: Navbharat Times July 04, 2019 13:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...