पश्चिम बंगाल / नुसरत जहां ने ममता बनर्जी के साथ रथ खींचा, कहा- जन्म से मुसलमान, अब भी हूं - News Summed Up

पश्चिम बंगाल / नुसरत जहां ने ममता बनर्जी के साथ रथ खींचा, कहा- जन्म से मुसलमान, अब भी हूं


कोलकाता में वार्षिक रथ यात्रा में नुसरत जहां विशेष अतिथि थीनुसरत जहां ने कहा, "युवा भारत धर्मनिरपेक्षता और मानवता के लिए खड़ा है"नुसरत जहां ने यात्रा से पहले पूजा की और नारियल भी फोड़ाDainik Bhaskar Jul 04, 2019, 07:00 PM ISTकोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां वार्षिक रथ यात्रा में विशेष अतिथि थी। वे इस्‍कॉन मंदिर में श्री जगन्‍नाथ यात्रा में शामिल होने पहुंची, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की, नारियल फोड़ा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ रथ खींचा। नुसरत जहां ने अपने खिलाफ फतवा जारी होने पर कहा, मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती जो निराधार हैं। मैं अपना धर्म जानती हूं। मैं जन्म से मुसलमान हूं और अब भी मुसलमान हूं। मैं इसपर विश्वास करती हूं। इसे आपको अपने दिल के अंदर महसूस करना होगा।रथ यात्रा में नुसरत जहां विशेष अतिथि थीकोलकाता में वार्षिक रथ यात्रा में नुसरत जहां विशेष रूप से आमंत्रित थी। उन्होंने इस्कॉन द्वारा आयोजित मिंटो पार्क में रथ यात्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बगल में खड़ी दिखीं। उन्होंने कहा, "दीदी (ममता बनर्जी) ईद में भी आती हैं और सभी के साथ खड़ी रहती हैं। इसमें कोई राजनीति नहीं है। यह आस्था और विश्वास है। राजनीति और धर्म को अलग रखें।"#WATCH Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee and TMC MP Nusrat Jahan flag off #JagannathRathYatra pic.twitter.com/Qf0hgyVeXu — ANI (@ANI) July 4, 2019शादी के बाद सिंदूर और मंगलसूत्र पहन पहुंची थी संसद


Source: Dainik Bhaskar July 04, 2019 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...