खास बातें पीएम मोदी ने शुरू किया इंडिया सपोर्ट्स सीएए कैंपेन कहा- CAA शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है न कि... PM मोदी ने narendramodi_in अकाउंट पर किया एक ट्वीटप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक हैशटैग की शुरुआत की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''#IndiaSupportsCAA क्योंकि CAA (नागरिकता संशोधन कानून) अत्याचार के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है न कि नागरिकता से दूर करने के लिए है.'' पीएम मोदी ने मंच से नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि अगर आपको मैं पसंद नहीं हूं, मोदी से नफरत है, तो मोदी के पुतले को जूते मारो, मोदी का पुतला जलाओ लेकिन देश के गरीब का ऑटो मत जलाओ, किसी की संपत्ति मत जलाओ. पीएम मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए हेमंत सोरेन को दी बधाईपीएम मोदी ने कहा ने कहा था कि जब हमने 8 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए तो क्या हमने उनका धर्म पूछा, उनकी जाति पूछी, हमने सिर्फ गरीब को गरीबी को देखा. मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस नेताओं से कि आप क्यों देश की जनता से झूठ बोल रहे हो, क्यों उन्हें भड़का रहे हो.
Source: NDTV December 30, 2019 06:22 UTC