Whatsapp will Stop Working on Some Phones: 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp हो जाएगा बंद, चेक करें लिस्ट - whatsapp will stop working on these windows ios and android device after 31 decem - News Summed Up

Whatsapp will Stop Working on Some Phones: 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp हो जाएगा बंद, चेक करें लिस्ट - whatsapp will stop working on these windows ios and android device after 31 decem


इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा Whatsappसाल 2020 आने के साथ ही कई स्मार्टफोन्स पर पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp काम करना बंद हो जाएगा। फेसबुक के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने FAQ सेक्शन में इस बारे में जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि वॉट्सऐप 31 दिसंबर 2019 के बाद विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी फोन को सपॉर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा कुछ ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस भी हैं, जिनपर यह 1 फरवरी 2020 के बाद काम नहीं करेगा।कंपनी ने बताया कि ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स को वॉट्सऐप का सपॉर्ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा iOS8 या इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी iPhone पर भी यह ऐप काम नहीं करेगा। इन डिवाइस पर वॉट्सऐप का सपॉर्ट 1 फरवरी 2020 के बाद बंद होगा। वॉट्सऐप का कहना है कि इन पुराने फोन्स को इस्तेमाल करने वाले लोग न तो नया अकाउंट क्रिएट कर पाएंगे और न ही मौजूदा अकाउंट को रीवैरिफाई कर पाएंगे।अगर आपके पास कोई भी विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम, ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने OS या iOS8 या इससे OS वाला स्मार्टफोन है तो आपको अपनी वॉट्सऐप चैट का बैकअप ले लेना चाहिए। यहां हम आपको वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेने का तरीका बता रहे हैं।Settings में Chats पर क्लिक करें और फिर Chat backup आइकन पर जाएं।इस ऑप्शन के ज़रिए आप अपनी वॉटसऐप चैट का गूगल ड्राइव में बैकअप ले सकते हैं।Whatsapp ओपन करने के बाद Setting में जाएंchats and calls पर टैप करेंbackup पर क्लिक करके चैट का बैकअप ले लेंसेटिंग्स में जाकर चैट सेटिंग्स में जाएं।यहां पर चैट बैकअप का विकल्प मिलेगा।आईओएस में बैकअप बनाने की सुविधा आईक्लाउड पर होती है।


Source: Navbharat Times December 30, 2019 06:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */