PM मोदी की इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाने की अपील, पढ़िए 'मन की बात' की 10 खास बातेंनई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में थाईलैंड रेस्क्यू ऑपरेशन और गोपालदास नीरज का जिक्र किया। पीएम मोदी ने नीरज जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी कविताओं में आशा की झलक है।1. नीरज जी को किया यादमन की बात कार्यक्रम में महाकवि गोपाल दास नीरज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पिछले दिनों हमें नीरज जी छोड़ कर चले गए। उनकी कविता में हमें आशा की झलक दिखाई देती थी। महान कवि नीरज जी 19 जुलाई को हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चले गए।5. इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाने की अपीलपीएम मोदी ने इस बार सभी से इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाने की अपील की। उन्होंने कहा, हर शहर में इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव की अलग स्पर्धाएं हों, उनको इनाम दिए जाएं। MyGov पर और Narendra Modi App पर भी इको-फ्रेंडली गणेश-उत्सव की चीजें व्यापक प्रचार के लिए रखी जाएं।6. आज सभी लोगों को स्वराज को याद रखना चाहिए।' चंद्र शेखर आजाद को याद करते हुए उन्होंने कहा, ' 23 जुलाई को भारत-मां के एक और सपूत चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म हुआ, जिन्होंने अपना जीवन इसलिए बलिदान कर दिया ताकि देशवासी आज़ादी की हवा में सांस ले सके।'7. उत्सवों की शुभकामनाएंउन्होंने कहा, 'अगस्त महीना इतिहास की अनेक घटनाएं, उत्सवों से भरा रहता है। मैं आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए, देशभक्ति की प्रेरणा जगाने वाले, अगस्त महीने के लिए और अनेक उत्सवों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।'10.
Source: Dainik Jagran July 29, 2018 03:56 UTC