डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।वियना, 12 अक्टूबर (एएफपी) कीनिया के एलियुड किपचोगे ने दो घंटे से कम समय में मैराथन पूरी करके नया इतिहास रच दिया । ओलंपिक चैम्पियन किपचोगे एक घंटे 59 मिनट 40 . 2 सेकंड में 42 . 195 किलोमीटर की मैराथन पूरी करने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए । इससे पहले भी सबसे कम समय दो घंटे एक मिनट 39 सेकंड में मैराथन पूरी करने का रिकार्ड उनके ही नाम था जो उन्होंने 2018 में बर्लिन में बनाया था । एक कार और 41 पेसमेकर्स के साथ दौड़ते हुए किपचोगे ने यह टाइमिंग निकाला । वह दो साल पहले इटली में ऐसा करने से चूक गए थे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ऐसा करने वाला पहला इंसान हूं । मैं सभी को प्रेरित करना चाहता हूं । हम इस दुनिया को खूबसूरत और शांतिपूर्ण बना सकते हैं । मेरी पत्नी और तीन बच्चे यहां है और मैं उनके लिये बहुत खुश हूं ।’’एएफपी मोना नमितानमिता
Source: Navbharat Times October 12, 2019 09:56 UTC