Dainik Bhaskar Oct 12, 2019, 04:16 PM ISTश्रीनगर. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित महराज हरि सिंह रोड शनिवार को आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इसमें 11 लोग घायल हुए हैं। हरि सिंह रोड शहर का भीड़भाड़ वाला बाजार है। यह लालचौक से कुछ ही दूरी पर स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके को भी खाली करा कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।बताया गया है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही आतंकी इस इलाके में दुकानदारों, व्यापारियों और वाहन मालिकों को धमकी दे रहे थे कि वे सामान्य कामकाज में न लौटें।
Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 09:52 UTC