Other news News: शाहबेरी में अवैध निर्माण करने वाले 30 बिल्डरों पर लगेगा NSA भेजे जाएंगे जेल - government will filled fir against shahberi builders sent them jain after impose nsa - News Summed Up

Other news News: शाहबेरी में अवैध निर्माण करने वाले 30 बिल्डरों पर लगेगा NSA भेजे जाएंगे जेल - government will filled fir against shahberi builders sent them jain after impose nsa


योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)हाइलाइट्स शाहबेरी में कॉलोनियों के अवैध निर्माण पर हाई कोर्ट ने लगाया था स्टेहाई कोर्ट के स्टे के बाद भी तीस बिल्डरों ने किए निर्माणयोगी सरकार हुई सख्त, सीएम ने बिल्डरों को जेल भेजने के दिए आदेशसीएम ने 2014 के बाद सारे निर्माणों की जांच कराकर रिपोर्ट भेजने को कहायोगी बोले जमीनी मामलों में संलिप्त अधिकारियों की सूची तैयार की जाएमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शाहबेरी, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जुड़े मामलों में अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इन मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने शाहबेरी में अवैध रूप से कालोनियां विकसित कर हजारों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले 30 बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं योगी ने बिल्डरों को एनएसए को तहत जेल भेजने को भी कहा है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि जमीनी मामलों में संलिप्त अधिकारियों की सूची तैयार की जाए, जिससे इन पर सख्त ऐक्शन लिया जा सके। योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और शाहबेरी से जुड़े मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की।सीएम ने कहा कि कोर्ट के स्टे के बावजूद शाहबेरी में निर्माण कैसे हो गए, इसकी जांच करवाई जाए। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सरकार सख्त कार्ऱवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2014 के बाद जितने भी निर्माण कार्य किए गए हैं, उनके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की सूची बनाई जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि शाहबेरी में सभी निर्माणों का सुरक्षा ऑडिट होना चाहिए। जो निर्माण अनसेफ हैं, उन्हें गिराने की प्रक्रिया प्राधिकरण को शुरू करनी चाहिए।


Source: Navbharat Times July 25, 2019 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */