\Bशिकायत ना सुनने से परेशान महिला ने तहसील में की आत्मदाह की कोशिश\B- सरोजनीनगर तहसील में अधिकारियों के सामने खुद पर उड़ेला केरोसिन- जमीन पर कब्जा न मिलने से थी परेशान कई बार समाधान दिवस में की थी शिकायत\Bएनबीटी, सरोजनीनगर :\B प्रॉपर्टी डीलर से परेशान होने के साथ ही अधिकारियों से तमाम बार शिकायतें करके थक हार चुकी एक कैंसर पीड़ित विधवा महिला ने मंगलवार को सरोजनीनगर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अचानक अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। अधिकारियों के बीच हुई इस घटना से पूरे तहसील परिसर में खलबली मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उसे समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर छोड़ दिया गया।शांतिनगर कॉलोनी निवासी कैंसर पीड़ित विधवा महिला विमला शर्मा के मुताबिक उसके पति इंद्रजीत की करीब 15 वर्ष पहले 2004 में मौत हो गई थी। वह आसपास घरों में झाड़ू पोछा कर अपने तीन बच्चों को पालती है। विमला ने बताया कि करीब 8 साल पहले उसने यहीं के रहीमाबाद निवासी प्रॉपर्टी डीलर हरिपाल से पास के ही त्रिमूर्तिनगर में 800 स्क्वॉयर फुट जमीन खरीदी थी और उसी दौरान जमीन की कीमत के 1 लाख 30 हजार रुपये भी अदा कर दिए थे। बाद में जमीन की रजिस्ट्री करवाने के साथ ही उसका दाखिल खारिज भी हो गया। विमला का आरोप है कि बाद में जब वह हरिपाल के पास जमीन का कब्जा लेने पहुंची तो हरिपाल ने रकम और बढ़ाने की मांग करते हुए कब्जा देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित विमला ने अनेकों बार सरोजनीनगर तहसील में इसकी शिकायत की, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने उसकी शिकायत पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। जिस से परेशान विमला ने बाद में इसकी शिकायत जिलाधिकारी, डीजीपी, एसएसपी और मुख्यमंत्री से भी की।विमला का कहना है कि इसके बाद जिलाधिकारी ने सरोजनीनगर थाने को कब्जा दिलाने के लिए आदेश भी किया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कब्जा नहीं दिलाया। अधिकारियों से शिकायत कर-कर के थक हार चुकी विमला मंगलवार को सरोजनीनगर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची और उसने फिर एक शिकायती पत्र अधिकारियों को सौंपा। लेकिन आरोप है कि अधिकारियों ने उसे अनसुना कर दिया। परेशान महिला ने अधिकारियों के सामने ही अपने झोले से मिट्टी तेल भरी बोतल निकाली और अपने ऊपर उड़ेलने लगी। इसी बीच वहां मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। विमला का कहना है कि इसके बाद पुलिस और तहसील के अधिकारियों ने जल्द ही जमीन पर कब्जा दिलाने का आश्वासन देकर उसे छोड़ दिया। सरोजनीनगर तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम (आपूर्ति) चंद्र प्रकाश की मौजूदगी में आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस से संबंधित 18, राजस्व के 38, विकास के 6 व अन्य 10 मामलों सहित कुल 72 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से राजस्व विभाग की 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।----------------------------\B मोहनलालगंज : जलनिकासी की शिकायतें सुन डीएम नाराज\B- कहा- तत्काल बनाए जाएं नाले और नालियां, नहीं होने दें जल भराव\Bएनबीटी, मोहनलालगंज :\B मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को डीएम कौशलराज शर्मा ने शिकायतें सुनीं। इस दौरान ज्यादातर शिकायतें जल निकासी की सुनकर डीएम नाराज हो गए। सुनवाई के दौरान पता चला कि गोसाईंगंज के कासिमपुर बिरुहा में एक निजी कम्पनी ने सौ साल पुराने जल निकासी के नाले को बंद कर दिया है। इससे इलाके में जलभराव की समस्या हो गई है। एसडीएम व एसओ गोसाईगंज को निर्देश दिए कि पुलिस की मौजूदगी में तत्काल जलनिकासी नाले की खोदाई करवाएं। साथ ही कम्पनी द्वारा की जा रही प्लॉटिंग में सरकारी जमीन की पैमाइश नायब तहसीलदार व लेखपालों की टीम बनाकर करवाएं। इसी तरह के कई मामलों में डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए। पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 546 प्रकरण सामने आए। जिसमें से 26 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बाकी प्रकरणों को निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।-------\Bअंधाधुंध भू-जल दोहन पर लगाई फटकार\Bजनशिकायत सुनने के दौरान मिनरल वॉटर बिक्री करने वालों का एक प्रतिनिधि मण्डल डीएम से मिलकर फुटकर पानी बिक्री करने के लिए लाइसेंस की मांग करने लगा। प्रतिनिधि मंडल की मांग पर बिफरे डीएम ने दो टूक जबाब देते हुए कहा कि भूजल दोहन कर करोड़ों का व्यवसाय कर रहे हो कभी संचय पर पर एक भी रुपया खर्च किया है? जलसंचयन के लिए किसी तालाब की खुदाई करवाई ? या प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जलसंचयन के महाभियान में कहीं सार्वजनिक रूप से सहयोग किया है? यदि किया है तो पहले इस कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत करो स्थलीय सत्यापन करवाओ तब बात करो। अन्यथा भूजल दोहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।------------------------\Bमलिहाबाद में सर्वाधिक छह प्रकरण निस्तारित\Bसम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में 12 प्रकरण आए, लेकिन किसी का निस्तारण नहीं हो सका। वहीं तहसील मलिहाबाद में 147 में से 12 प्रकरण का निस्तारण किया गया। बीकेटी में 111 में से छह,मोहनलालगंज तहसील में 204 में से 2 और सरोजनीनगर में 72 में से 6 प्रकरण निस्तारित किए गए। समाधान दिवस में पुलिस के 77, राजस्व के 254, विकास के 81, शिक्षा के 5, समाज कल्याण के 12, चिकित्सा के 2 और अन्य मामलों के 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।\Bबेसहारा पशु को सहारा देने वाले को मिलेंगे 200 रुपये\Bडीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत में अगर कोई व्यक्ति किसी बेसहारा पशु को आश्रय देता है तो उसे हर माह एक पशु की देखरेख के लिए 200 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही बेसहारा पशुओ को गोवंश आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था जिला पंचायत करवाएगा। पशुओं के शवों का निस्तारण करवाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की होगी। पशु आश्रय केंद्रों पर वाहन जाएंगे और पशुओं के शवों का निस्तारण करेंगे।
Source: Navbharat Times July 17, 2019 00:56 UTC