Other news News: केजीएमयू में पेपर लीक! - paper leak in kgmu! - News Summed Up

Other news News: केजीएमयू में पेपर लीक! - paper leak in kgmu!


एनबीटी, लखनऊ: केजीएमयू में सीनियर रेजीडेंट्स की भर्ती के लिए हुए एग्जाम में एक पेपर लीक होने की शिकायत हुई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके सिंह के मुताबिक डेंटल ओरल पैथॉलजी का पेपर लीक होने की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। डेंटल में नौ विभाग हैं। इनमें सीनियर रेजीडेंट के 160 पद हैं। 21 जुलाई को इसके लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें करीब चार सौ रेजीडेंट शामिल हुए थे। डेंटल ओरल पैथॉलजी में सीनियर रेजीडेंट के तीन पद हैं। इसमें करीब 12 रेजीडेंट ने परीक्षा दी थी।


Source: Navbharat Times July 25, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */