OYO के 26 साल के CEO ने बताया, 'छंटनी या सेलरी कट' में क्या बुरा - News Summed Up

OYO के 26 साल के CEO ने बताया, 'छंटनी या सेलरी कट' में क्या बुरा


हॉस्पिटैलिटी बिजनेस कोरोनोवायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, वैश्विक और घरेलू यात्रा एक दम ना के बराबर है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने अपने वैश्विक राजस्व में 50-60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है और भारत में कोरोनोवायरस लॉकडाउन के चलते भी अधिक है. ओयो ने अपने टीम के सदस्यों के साथ एंग्जमेंट्स की है और टीमों के लिए 25 प्रतिशत वेतन कटौती पर सहमति व्यक्त की है. इससे पहले अप्रैल में, कोरोनोवायरस के प्रकोप ने हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में कहर बरपाते हुए ग्लोबल टूअर को रोके जाने के बाद, कंपनी ने अपने हजारों अंतर्राष्ट्रीय कर्मचारियों को निकाल दिया था. बता दें कि OYO में जापानी समूह सॉफ्टबैंक की 46 फीसदी हिस्सेदारी है.


Source: NDTV May 29, 2020 15:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...